टाइगर 3  का बॉक्स ऑफिस पर तहलका , 300 आंकड़ा पार 

  • टाइगर 3  का बॉक्स ऑफिस पर तहलका , 300 आंकड़ा पार 
  • विराट कोहली को लेकर टाइगर 3 ki कटरीना कैफ खुलकर बोलीं
  • टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  • टाइगर 3 का निर्देशक

टाइगर 3  का बॉक्स ऑफिस पर तहलका , 300 आंकड़ा पार 

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है जोकि 3 फिल्म 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टाइगर 3 फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार दिवाली के मौके पर यह फिल्म रिलीज की गई है। दिवाली होने के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन मिल रहा है और ज़बरदस्त परफॉरमेंस दिया है ।

Tiger ka theatre ma dhamaka

सलमान खान स्टारर टाइगर 3 का इंतजार फैंस को कई साल से था. वहीं यह भाईजान की मचअवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही थी. हालांकि दीवाली पर रिलीज करके फैंस को टाइगर ने दीवाली गिफ्ट दे दिया, जिसने हर दिन की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।

 

 ‘टाइगर 3’ एक्ट्रेस की कटरीना कैफ का धमाका 

टाइगर 3 की कटरीना कैफ ने इस फिल्म में शानदार पर्दशन किया है , शानदार पर्दशन साथ के धमाका मचाया है , यह मूवी ने दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतरी है । टाइगर 3 में एक बार फिर से जोया के किरदार में Katrina Kaif ने दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म में अपनी कमाल की एक्टिंग और दमदार एक्शन  के जरिए कटरीना कैफ ने अपनी छाप छोड़ रखी है।

कटरीना कैफ aur सलमान खान की जोड़ी फिर से धूम मचा रही है ।

katrina ka dhamaal

टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

टाइगर 3 की टीम ने एक प्रेस नॉट के जरिए फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर चुकी है और दुनियाभर से फिल्म को 71 करोड़ रु. का कलेक्शन हासिल हो चुका है।

पहले दिन फिल्म की कमाई रही 44.50 करोड़ रु., दूसरे दिन फिल्म की कमाई रही 59.25 रु., तीसरे दिन फिल्म की कमाई रही 44.75रु., चौथे दिन फिल्म की कमाई रही 21.25 करोड़ रु. और पांचवे दिन का कलेक्शन रहा 18.50 रु.., पांचवे दिन का कलेक्शन रहा 13.00 रु, टोटल कलेक्शन 200  करोड़ रु. की कमाई कर चुकी है, पहले  वीक तक हिट रही ।

यह फिल्म 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ भी हैं। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।

टाइगर 3 का निर्देशक

निर्देशक मनीष शर्मा फिल्म की शुरुआत स्पाई यूनिवर्स को सार्थक करने वाले धमाकेदार फाईट सीक्वेंस से शुरू करती है और लगता है कि यह फर्राटे से दौड़ेगी, मगर फर्स्ट हाफ में फिल्म बहुत धीमी से दौड़ती है। इंटरवल के बाद जब इमरान हाशमी की एंट्री होती है, तब फिल्म अपनी गति ओर पकड़ लेती है।

फिल्म का प्लस पॉइंट है, इसका रोगंटे खड़े कर देनेवाला एक्शन है।। फिल्म को बॉलीवुड की सर्वाधिक एक्शन दृश्यों वाली फिल्म के रूप में प्रचारित किया गया है, जो किसी हद तक सच भी साबित होती है।

टाइगर 3 फिल्म में बॉलीवुड का बादशाह शाहरुख खान की भी झलक देखने को मिल रही है। अब भाईजान का टाइगर 3 किंग खान की पठान और जवान फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक करेगी, इस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं।

टाइगर 3 में सलमान खान ने ठीक-ठाक किया है कई सीन में एक्टिंग खूब जमकर मेहनत की है , लेकिन . कैटरीना कैफ की कोशिश अच्छी है, लेकिन एवरेज है, इमरान हाशमी ने अच्छा काम किया है, शाहरुख खान का कैमियो बेहद कमजोर है और वह एक एजेंट नहीं बल्कि कॉमेडियन की तरह फिल्म में आते हैं ।

Leave a Comment