Caffeinated Historians

January 31, 2020

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को एक मध्यवर्ग परिवार में हुआ  हुआ।

रश्मिका मंदाना ने स्कूली शिक्षा कोडागु के कूर्ग पब्लिक स्कूल (COPS) से की।

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एम एस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स बेंगलुरु से और कर्नाटक से मनोविजान, पत्रकारिता और अंग्रेजी साहित्य में डिग्री प्राप्त की।

रश्मिका ने मॉडलिंग के दौरान ही साल 2014 में Clean & Clear Times Fresh of India के कंपटीशन में हिस्सा लिया।

सके 2 साल बाद यानि कि 2016 में रश्मिका ने Le Made Bangalore’s Top Model Hunt के सीजन 2 में भाग लिया। इस सीजन 2 में रश्मिका ने TVC नामक खिताब जीता।

इसके चलते ही रश्मिका 2016 में Bangalore Times 25 Most Desirable Women की list me 24th position पर थी।

इसके अगले ही साल 2017 में Bangalore Times 30 Most Desirable Women की list में 1st position पर रही।

रश्मिका मंदाना ने किरिक पार्टी फिल्म के निर्माण के दौरान सह- कलाकार रक्षित शेट्टी से मिली और उनको डेट करना शुरू किया।दोनो को एक दूसरे से बहुत प्यार हो गया था।

जिसके बाद 3 जुलाई 2017 को रश्मिका ने अभिनेता रक्षित शेट्टी के साथ विराजपेट के एक निजी समारोह में सगाई कर ली।

लेकिन सितंबर 2018 में, इस जोड़े ने पारंपरिक रुप से अपनी सगाई तोड़ दी।